रायगढ़, 11 सितम्बर 2023/ वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, रायगढ़ ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी, रायगढ़ को सूचित करते हुए कहा है कि अपने विभाग के ऐसे कर्मचारी/मृत कर्मचारी के नॉमिनी के एनपीएस/ओपीएस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के अभाव में संशयवश निर्धारित समय-सीमा में विकल्प का चयन न करना अथवा गलत विकल्प का चयन करना या शासकीय सेवक द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र को आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा निर्धारित समय-सीमा में अपलोड न करना या किसी विशेष परिस्थितिवश (बाह्य सेवा मृत्यु इत्यादि) शासकीय सेवक द्वारा निर्धारित समय-सीमा में विकल्प का चयन नहीं कर पाने वाले कर्मचारी की जानकारी निर्धारित प्रारूप में 3 दिवस के भीतर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी के पास जमा कराना सुनिश्चित करें।