• Tue. Oct 14th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जरूरतमंद बालिकाओं को वितरित की गई स्टेशनरी

Bychattisgarhmint.com

Sep 19, 2025

रायगढ़, 19 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाये जा रहे रजत महोत्सव-2025 के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में आज कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांदमारी रायगढ़ में जरूरतमंद एवं गरीब बालिकाओं को स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो, पार्षद श्री अमित शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिणि उपस्थित रहे।
             कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो ने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाने के लिए यह योजना एक मजबूत आधार है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों और छात्राओं से आग्रह किया कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें और बालिकाओं को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें। पार्षद श्री अमित शर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी पहल है। इससे चांदमारी क्षेत्र की बालिकाओं को लाभ मिलना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जब बेटियां पढ़ेंगी, तभी समाज तरक्की करेगा। मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री एल.आर.कच्छप द्वारा जानकारी दी गई कि जरूरतमंद बालिकाओं की शालेय फीस भी इस योजना के अंतर्गत जमा कराई जा रही है। उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी प्रदान किया।
         कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती दिप्ती अग्रवाल, शिक्षक श्री भरतलाल नामदेव, श्री ई.टोप्पो, श्री नंद कुमार पटेल अन्य शिक्षकगण, महिला बाल विकास मिशन सशक्तिकरण से श्रीमती सरिता सिन्हा, सुश्री उत्तरा सिदार एवं अश्विनी कुमार साव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *