• Tue. Oct 14th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय झगरपुर में श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर के वेदी पूजन में हुए शामिल

Bychattisgarhmint.com

Oct 11, 2025


मुख्यमंत्री श्री साय ने माता का दुग्धाभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख- शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की
श्री राम ने माता से रणभूमि में मांगा था लंका विजय का आशीर्वाद, तभी से कहलायी-रणेश्वर रामचण्डी

रायगढ़, 11 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय लैलूंगा विकासखंड के झगरपुर में आयोजित श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के वेदी पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने माता रणेश्वर रामचण्डी का दुग्धाभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। 
इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी, लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, पूर्व मंत्री श्री सत्यानंद राठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार, श्री अरुणधर दीवान, श्री गुरुपाल भल्ला, श्री श्रीकांत सोमावार, श्रीमती सुनीति राठिया, श्री रत्थू गुप्ता, श्री भुनेश्वर सदावर्ती, श्री रसिकलाल सा भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि झगरपुर में 8 अक्टूबर से कोलता समाज की कुलदेवी श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी माता के नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है।
श्री राम ने माता से रणभूमि में मांगा था लंका विजय का आशीर्वाद
कोलता समाज में मान्यता है कि लंका विजय अभियान में युद्ध से पहले प्रभु श्री राम ने रणभूमि में 9 दिनों तक चण्डी माता की कठोर साधना कर युद्ध में विजयी होने का आशीष मांगते हैं। उनकी इस उपासना से माता प्रसन्न होती हैं और श्री राम को विजयी होने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। इस घटना के बाद से ही माता ’रणेश्वर रामचण्डी’ के नाम से ख्यात हुईं। कोलता समाज में माता कुलदेवी के रूप में पूजित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *