सत्यापन कार्य हेतु मतदाता मोबाईल ऐप के माध्यम से आनलाईन भर सकते हैं गणना पत्रक
किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कर सकते है कॉल
रायगढ़, 6 नवम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में 4 नवम्बर 2025 से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का सत्यापन और अद्यतन कार्य किया जा रहा है, जिसकी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना पत्रक भरने में मदद कर रहे हैं। यह अभियान 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ जिले के सभी मतदाता, मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम को अनिवार्य रूप से बूथ लेवल अधिकारियों की मदद से सत्यापन कार्य करायें। इस सत्यापन कार्य हेतु आप स्वयं मोबाईल ऐप ECINET या voters.eci.gov.in के माध्यम से आनलाईन गणना पत्रक भर सकते हैं अथवा बूथ लेवल अधिकारी द्वारा दिये गये गणना पत्रकों को उनकी सहायता से ऑफलाईन जमा कर सकते हैं। विगत 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट voters.eci.gov.in एवं election.cg.gov.in/deoportal पर भी उपलब्ध है। टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित जानकारी एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

This post made my day. So helpful!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.info/es-MX/register-person?ref=GJY4VW8W