• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

12 नवंबर को घरघोड़ा से तक निकलेगी पद यात्रा

Bychattisgarhmint.com

Nov 11, 2025

यूनिटी मार्च की तैयारी हुई पूरी

यूनिटी मार्च की तैयारी पूरी, 12 नवंबर को घरघोड़ा से तमनार तक निकलेगी पदयात्रा

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर होगा भव्य आयोजन

रायगढ़, 11 नवम्बर 2025/ भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रायगढ़ जिले में 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले ‘यूनिटी मार्च’ की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह आयोजन सरदार पटेल के योगदान, उनके दृढ़ नेतृत्व और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास होगा। यह पदयात्रा घरघोड़ा के गायत्री मंदिर से प्रातः 9.30 बजे प्रारंभ होकर झरियापाली, देवगढ़, जरेकेला, बासनपाली होते हुए तमनार में संपन्न होगी। लगभग 12 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में प्रत्येक दो से ढाई किलोमीटर पर पड़ाव रखे गए हैं, जहाँ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही उनके जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को साझा किया जाएगा।
इस पद यात्रा में प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी, लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, एनएसएस, एनसीसी, माय भारत वालंटियर्स सहित विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे। वित्त मंत्री श्री चौधरी एवं सांसद श्री राठिया ने जिलेवासियों से इस यात्रा में सम्मिलित होकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने नागरिकों से कहा है कि शांति, अनुशासन और सौहार्द बनाए रखते हुए उत्साहपूर्वक इस आयोजन में अवश्य भाग लें। गौरतलब है कि आयोजन की सफलता हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है, वहीं सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। पदयात्रा के दौरान आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते सभी आवश्यक तैयारी सुविधा हेतु पूरी कर ली गई है।

2 thoughts on “12 नवंबर को घरघोड़ा से तक निकलेगी पद यात्रा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *