• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

समितियों से धान उठाव, रिसायकलिंग एवं मिलिंग में अनियमितता बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे

Bychattisgarhmint.com

Jan 7, 2026


कलेक्टर ने मिलरों को बिना रुके धान से भरे वाहन को समिति से सीधा राइस मिल ले जाने के निर्देश दिए 

भारतीय खाद्य निगम में नियमित चावल जमा करने के निर्देश

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 7 जनवरी 2026/खरीफ विवरण वर्ष 2025 -26 के अंतर्गत समितियों से धान का उठाव व मिलिंग कार्य पारदर्शिता के साथ सुव्यवस्थित रूप से एवं शासन के निर्देशों के अनुरूप संपादित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने जिले के समस्त राईस मिलरों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में डिप्टी कलेक्टर उमेश साहू, खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, सहकारिता सहायक आयुक्त व्यासनारायण साहू, मार्कफेड अधिकारी शीतल भोई सहित लगभग 40 राइस मिलर्स उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर ने मिलरों को बिना रुके धान से भरे वाहन को समिति से सीधा राइस मिल ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें अच्छे कार्य वाले राइस मिलर्स को 26 जनवरी में सम्मान और गलत करने वाले पर कार्यवाही किया जाएगा।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कहा कि जिले में धान मिलिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता स्वीकार्य नहीं होगी। धान को किसी भी स्थिति में मिल परिसर पर संग्रहीत करके रखा जाए। सभी राइस मिलरों को तत्काल प्रभाव से मिलिंग कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

डॉ कन्नौजे ने कहा कि – वाहन की एंट्री केवल वैध गेट पास जारी होने के बाद ही ली जाए। सर्वर में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने की स्थिति में वाहन को रवाना नहीं किया जाएगा । धान परिवहन के दौरान यदि वाहन का टायर पंचर होता है अथवा वाहन में कोई तकनीकी खराबी आती है तो उसकी फोटो सहित सूचना तत्काल केंद्र को अनिवार्य रूप से देना होगा। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूर्णतया ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से संचालित की जा रही है। अतः सभी संबंधित एजेंसियां एवं राइस मिलर्स गंभीरता, जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *