सारंगढ़ में प्रदेश स्तरीय पत्रकारों की कार्यशाला में शामिल होंगे
बरमकेला में करेंगे अटल परिसर का लोकार्पण
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 जनवरी 2026/ उप मुख्यमंत्री सहित लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव 11 जनवरी को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के दौरे में रहेंगे, जहां सारंगढ़ के गुरु घासीदास पुष्प वाटिका में वे दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक प्रदेश स्तरीय पत्रकारों की कार्यशाला में शामिल होंगे। इसके बाद अपराह्न 3 बजे नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव बरमकेला के वार्ड 9 में अटल परिसर का लोकार्पण करेंगे।
