जिला-जनपद प्रीमियर लीग 2026
जनपद पंचायत पुसौर ने जीता खिताब, खेल भावना और उत्साह से सराबोर रहा आयोजन
रायगढ़, 19 जनवरी 2026/ जिला पंचायत रायगढ़ के तत्वावधान में आयोजित जिला-जनपद प्रीमियर लीग 2026 अंतर्गत दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट एवं महिला वर्ग रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन 17 एवं 18 जनवरी को डिग्री कॉलेज लाल मैदान, रायगढ़ में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले के 07 जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायत रायगढ़ की टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। शनिवार को सभी टीमों के मध्य नॉकआउट मुकाबले खेले गए।
रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जनपद पंचायत पुसौर ने जनपद पंचायत धरमजयगढ़ को 50 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में जनपद पंचायत रायगढ़ ने जिला पंचायत रायगढ़ को 8 विकेट से हराकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में जनपद पंचायत धरमजयगढ़ ने जिला पंचायत रायगढ़ को 5 विकेट से पराजित किया।
फाइनल मुकाबला जनपद पंचायत पुसौर एवं जनपद पंचायत रायगढ़ के मध्य अत्यंत रोमांचक रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जनपद पंचायत पुसौर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 102 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें सलामी बल्लेबाज जितेन्द्र ने मात्र 13 गेंदों में 27 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए जनपद पंचायत रायगढ़ की टीम 86 रन ही बना सकी। रायगढ़ की ओर से परम कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए, किंतु टीम को जीत नहीं दिला सके। इस प्रकार जनपद पंचायत पुसौर ने फाइनल मुकाबला 15 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में पुसौर के कप्तान श्री विवेक गोस्वामी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुसौर, ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर मैच का रुख निर्णायक रूप से बदल दिया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ-साथ महिला वर्ग रस्साकस्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में जनपद पंचायत लैलूंगा एवं तमनार की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसमें जनपद पंचायत लैलूंगा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जनपद पंचायत पुसौर एवं द्वितीय स्थान जनपद पंचायत रायगढ़ ने प्राप्त किया, वहीं रस्साकस्सी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जनपद पंचायत लैलूंगा तथा द्वितीय स्थान जनपद पंचायत तमनार को मिला। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच तथा संपूर्ण टूर्नामेंट के लिए बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर एवं मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा प्रदान किए गए। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच श्री विवेक गोस्वामी रहे। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार जिला पंचायत रायगढ़ की टीम से श्री अमित सिदार को 97 रनों के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार श्री विवेक गोस्वामी को 8 विकेट लेने पर मिला, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब ग्राम रोजगार सहायक, जनपद पंचायत रायगढ़ के श्री परम कुमार को 110 रन एवं 7 विकेट के उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ श्री अभिजीत बबन पठारे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलाराम पटेल एवं श्री महेश पटेल, सहायक परियोजना अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह राय सहित स्वास्थ्य विभाग एवं क्रीड़ा विभाग के अधिकारी, सभी 07 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला एवं जनपद स्तर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट एवं महिला वर्ग रस्साकस्सी प्रतियोगिता का भव्य समापन
