फेस कैप्चर व आधार अपडेशन शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
रेडी टू ईट, गरम भोजन व ग्रोथ मॉनिटरिंग पर हुई विस्तृत चर्चा
कलेक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक
रायगढ़, 20 जनवरी 2026/ जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्राथमिक योजनाओं के प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं की सेक्टरवार प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि पोषण एवं बाल विकास से जुड़े कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। कलेक्टर ने पोषण ट्रैकर ऐप में हितग्राहियों के पंजीयन एवं फेस कैप्चर की प्रगति की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कम प्रगति वाले सेक्टरों के सीडीपीओ को ग्राम पंचायतवार आधार अपडेशन शिविर आयोजित करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने तथा जनपद पंचायत, आरईओ, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन के समन्वय से इस कार्य को मिशन मोड में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने पोषण ट्रैकर की ग्रोथ मॉनिटरिंग रिपोर्ट का अवलोकन करते हुए बच्चों के वजन एवं ऊंचाई मापन हेतु आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में मापन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि बच्चों के पोषण स्तर की नियमित एवं सटीक निगरानी सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी- टू-ईट एवं गरम भोजन वितरण, बच्चों की उपस्थिति तथा केंद्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र केवल भोजन वितरण स्थल नहीं, बल्कि बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं प्रारंभिक शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र हैं। इसके लिए केंद्रों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु स्वच्छ, सुरक्षित एवं सकारात्मक वातावरण विकसित किया जाए।
कलेक्टर ने नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे आंगनबाड़ी भवन, जिनका निर्माण प्रारंभ होकर किसी कारणवश रुका हुआ है, उन्हें तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। साथ ही भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने तथा केंद्रों में पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया। कलेक्टर ने रेडी-टू-ईट इकाई के संचालन की प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सी-बॉक्स ऑनबोर्डिंग एवं आईसी एंट्री में रुचि नहीं लेने वाले संबंधित स्कूलों के प्राचार्य एवं नगरीय निकायों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का आभा एवं अपार आईडी निर्माण, महतारी वंदन योजना अंतर्गत ई-केवाईसी पंजीयन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, गर्भवती माताओं तथा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार वितरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके साथ ही बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल देखरेख संस्था, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, दिशा दर्शन भ्रमण, महिला कोष ऋण एवं सक्षम योजना, हमर स्वस्थ लईका, सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.आर. कच्छप, सभी सेक्टरों के सीडीपीओ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
पोषण ट्रैकर ऐप में शत-प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर
