• Mon. Jan 26th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

प्रत्येक निर्वाचन में सभी पात्र मतदाताओं को मतदान का कर्तव्य निभाना चाहिए-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

Bychattisgarhmint.com

Jan 25, 2026


लोकतंत्र की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मताधिकार के प्रति जागरूक होना आवश्यक-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
नवीन मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान कर किया गया सम्मान
रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का भी हुआ सम्मान


रायगढ़, 25 जनवरी 2026/  ‘माई इंडिया, माई वोट’ थीम पर आज 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट स्थित सृजन सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार का प्रेरक उद्बोधन भी प्रसारित किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने गंभीरता से सुना और आत्मसात किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार जैन रहे। उन्होंने भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नेहा यति मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, एसडीएम रायगढ़ श्री महेश शर्मा, एसडीएम खरसिया श्री प्रवीण तिवारी, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री प्रवीण भगत, एसडीएम लैलूंगा श्री भरत कौशिक सहित प्रशासनिक अधिकारी, जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में नवीन मतदाता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
       कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, बीएलओ एवं सुपरवाइजर सहित 50 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता के अंतर्गत आयोजित रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। नवीन मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान कर उन्हें आगामी निर्वाचन में सक्रिय सहभागिता निभाने तथा अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सृजन सभाकक्ष परिसर में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु बनाई गई रंगोली एवं चित्रकलाओं का अवलोकन कर उनकी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने सेल्फी बूथ पर फोटो खिंचाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई, जिसमें लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन तथा बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार के प्रयोग का संकल्प लिया गया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री जैन ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदान करना न केवल उसका अधिकार, बल्कि महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। प्रत्येक निर्वाचन में सभी मतदाताओं की सहभागिता से ही सशक्त लोकतंत्र, जनसमस्याओं का समाधान एवं उत्तरदायी नेतृत्व का निर्माण संभव है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्वयं जागरूक होना आवश्यक है तथा युवाओं को भी मतदाता के रूप में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान नवीन मतदाताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमारा कर्तव्य है, जो हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *