रायगढ़, 29 जनवरी 2026/ रायगढ़ विकासखंड के ग्राम-पंडरीपानी निवासी किसान श्री सालिक राम ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में शासन की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना का सफलतापूर्वक लाभ उठाते हुए अपना संपूर्ण धान दो टोकन के माध्यम से विक्रय किया। उन्होंने पहले टोकन में 274 कट्टा एवं दूसरे टोकन में 300 कट्टा धान उपार्जन केंद्र में विक्रय किया।
धान विक्रय की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान शासन-प्रशासन द्वारा की गई सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर किसान श्री सालिक राम ने शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वह अपना धान कोड़तराई उपार्जन केंद्र में बेचा, जहां किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, बैठने की व्यवस्था, छाया, बारदाना सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। किसान श्री सालिक राम ने कहा कि ऑनलाइन टोकन प्रणाली के कारण उन्हें निर्धारित समय पर धान विक्रय का अवसर मिला, जिससे अनावश्यक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी। इसके साथ ही धान तौल, बारदाना वितरण एवं पर्ची व्यवस्था भी सुचारू रूप से संपन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि जिले में धान खरीदी कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप एवं कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में किसानों को सुविधा, पारदर्शिता एवं समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन द्वारा किसानों को टोकन सुविधा, समय पर भुगतान, बफर लिमिट पूर्ण हो चुके उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी लिमिट बढ़ाने तथा धान के त्वरित एवं समय पर उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सालिक राम ने दो टोकन में बेचा पूरा धान, शासन-प्रशासन की सुव्यवस्थित खरीदी व्यवस्था से संतुष्ट किसान
