रायगढ़ , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर कल दिनांक 25.11.2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत में स्थायी वारंटियों की धरपकड़ किया गया । विशेष अभियान में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर स्थायी वारंटी- लंबोदर सतनामी पिता पंचुलाल ग्राम आरूपारा पोस्ट पंचगांव थाना रेंगली तहसील लखनपुर जिला झारसुगुड़ा को गिरफ्तार किया गया । वारंटी लंबोदर सतनामी पर धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम के तहत वर्ष 2017, 2018 और 2019 के मामलों में 03 स्थायी वारंट न्यायालय से प्राप्त हुये थे ।
वहीं चक्रधरनगर पुलिस द्वारा स्थायी वारंटी- सोहन थापा उर्फ मंझला उर्फ मोटू थापा पिता रतन बहादुर थापा निवासी खरसिया हमालपारा हाल मुकाम बेलादुला रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया । वारंटी सोहन थापा वर्ष 2018 के मारपीट मामले का स्थायी वारंटी था । इसी प्रकार कल जिले विभिन्न थानों में *21 गिरफ्तारी तथा 04 स्थायी वारंट तामील* किये गये। गिरफ्तारी वारंट तामिली में कोतवाली ने 05, कोतरारोड़, जूटमिल, भूपदेवपुर ने 3-3, चौकी खरसिया, चौकी जोबी ने 2-2 और चक्रधरनगर, पुसौर एवं थाना धरमजयगढ़ द्वारा 1-1 वारंटियों को गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में कोर्ट पेश किया गया ।
अभियान : कोतवाली और चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़े स्थायी वारंटी, 03 स्थायी वारंट समेत 25 वारट की हुई तामिली

Pokerace99
shiokambing2
Pokerace99
Danatoto
Pasarantogel
sell USDT for cash in Jakarta
dingdongtogel login
medyum
Koitoto
best paying online casino ontario
crypto trading bot for market making
3Commas bot strategy
barcatoto