Site icon chattisgarhmint.com

गौ तस्करी मामले में फरार चल रहा आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार

चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा न्यायिक रिमांड पर

6 अगस्त 2025,रायगढ़- चक्रधरनगर पुलिस ने पशुक्रूरता और अवैध गौवंश तस्करी के गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी प्रदीप लकड़ा उर्फ दीपक लकड़ा, पिता पतरस लकड़ा (32 वर्ष), निवासी ग्राम दहीजीरा, थाना कुतरा, जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा) को मुखबिर की सूचना पर 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। मामले की शुरुआत 3 जून 2025 को हुई थी, जब चक्रधरनगर पुलिस ने पीकअप वाहन क्रमांक OD 23 D 0021 में अवैध रूप से गौवंश की तस्करी करते हुए दो आरोपियों विजय टेटे और फबियन केरकेट्टा को पकड़ा था। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 241/2025 अंतर्गत धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, धारा 3(5) BNS तथा मोटरयान अधिनियम की धारा 184, 66/192 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वाहन का चालक प्रदीप लकड़ा भी तस्करी में शामिल था, जो पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गया था। आरोपी की लगातार तलाश जारी थी, जिसके बाद 5 अगस्त को उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Exit mobile version