स्वयं के व्यय से उठवाया गया कचरा और किया गया जुर्माना
रायगढ़। बुधवार को इतवारी बाजार में कचरा फेंकने वाले ट्रैक्टर चालक और वाहन मालिक पर कार्रवाई की गई। इस दौरान चालक और वहान मालिक को स्वयं के व्यय से कचरे को उठवाने के साथ उनपर जुर्माना किया गया। इतवारी बाजार में जो कचरा फेंका गया था वह गैलेक्सी माल व्यावसायिक संस्थान से उठाने की बात ड्राइवर ने कही।
सुबह अपने-अपने कार्यक्षेत्र पर निकले सफाई दरोगाओं ने निरीक्षण किया। इस दौरान इतवारी बाजार क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सफाई दरोगा ने इतवारी बाजार में ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 ए के 1030 द्वारा कचरे को फेंकते हुए पाया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर ड्राइवर को रोक कर और उनसे पूछताछ की। पूछताछ पर ड्राइवर ने अपना नाम रामपुर निवासी कार्तिक सिदार बताया एवं गाड़ी मालिक प्रमोद शर्मा का होना बताया। इसकी जानकारी निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी को दी गई। तत्काल मौके पर निगम की टीम पहुंची और ट्रैक्टर का पंचनामा कार्रवाई की गई। वाहन मालिक को भी बुलवाया गया। इस पर वाहन मालिक द्वारा ड्राइवर को खाली करने की जगह स्थान नहीं मालूम होने की बात करते हुए स्वयं व्यय से कचरे को उठाने और टेंचिग ग्राउंड में खाली करनेकी बात कही गई। इस दौरान कमिश्नर से चंद्रवंशी ने कचरे को उठाने की कार्रवाई करने और इसकी जानकारी देने संबंधित सफाई दरोगा को निर्देशित किया। इसके बाद शाम तक पूरा कचरा वाहन मालिक द्वारा उठा लिया गया था। इस पर वाहन को चेतावनी देकर छोड़ते हुए निगम के कचरा वाहनों को ही कचरा देने, सूखा और गीला कचरा अलग-अलग देने और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों के अनुसार यूजर चार्ज देने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तरह वाहन मालिक पर जुर्माने की भी कार्रवाई की गई और गैलेक्सी माल व्यावसायिक संस्थान को नोटिस जारी करने एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। कार्रवाई के दौरान सफाई दरोगा श्री अरविंद द्विवेदी श्री राम, रतन पटेल श्री संजय यादव सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।