• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

उर्वरक स्कंध में अनियमितता पाये जाने पर दो संस्थान पर हुई कार्यवाही, तीन को मिला कारण बताओ नोटिस 

Bychattisgarhmint.com

Jul 27, 2024


आदान सामग्रियों के गुणवत्ता बनाये रखने के लिये विक्रय केन्द्रों का सतत रूप से जारी रहेगा निरीक्षण, दोषी पाये जाने पर होगी कठोर कार्यवाही  

रायगढ़, 27 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले में कृषकों को खाद बीज एवं कीटनाशक की सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए हुए है। उक्त निर्देश के परिपालन में कृषि विभाग द्वारा जिले के समस्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी निरीक्षकों के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जाँच अभियान में विगत सप्ताह में 10 संस्थानों का निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण में उर्वरक स्कंध में अनियमितता पाये जाने पर मेसर्स प्रकाश ट्रेडर्स पुसौर को 14 दिनों के लिये एवं मेसर्स सूरज इंटरप्राइजेस कबीर चौक रायगढ़ को 21 दिनों के लिये विक्रय पर प्रतिबंध की कार्यवाही की गई है। इसी तरह मेसर्स गोयल फर्टीलाईजर रायगढ़, महामाया जनरल स्टोर घरघोड़ा एवं मेसर्स हरियाली खरसिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 
बीज एवं खाद की गुणवत्ता जांच के लिए विभिन्न विक्रय केन्द्रों से खाद के 103, बीज के 151 एवं कीटनाशी के 19 नमूने जांच के लिए भेजे गये है। उप संचालक कृषि श्री अनिल कुमार वर्मा के अनुसार पूरे खरीफ मौसम में आदान सामग्रियों के गुणवत्ता बनाये रखने के लिये नमूना जांच एवं विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण सतत रूप से चलता रहेगा एवं दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही कि जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *