Site icon chattisgarhmint.com

युक्तियुक्तकरण पश्चात अब जिले में कुल 1,217 मतदान केंद्र, 61 नए मतदान केन्द्रों की मिली स्वीकृति


रायगढ़, 14 अक्टूबर 2025/ रायगढ़ जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की सुविधा और बेहतर चुनाव व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मंजूरी दे दी गई है। जिसके पश्चात अब जिले में कुल 1217 मतदान केन्द्र हो गए है। 
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा के 282 मतदान केन्द्र, 16-रायगढ़ के 292 (रायगढ़ जिला में 233 एवं सारंगढ़ जिला में 59 मतदान केन्द्र), 18-खरसिया के 289 मतदान केन्द्र एवं 19-धरमजयगढ़ के 293 मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण में 61 नये मतदान केन्द्र, 1 भवन परिवर्तन, 2 स्थल परिवर्तन, 14 मतदान केन्द्र के अनुभाग परिवर्तन, 1 मतदान केन्द्र के अनुभाग का नाम परिर्वतन, 4 नया अनुभाग निर्माण के प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ रायपुर को भेजे गए थे।
        रायगढ़ जिला द्वारा उपरोक्तानुसार भेजे गए मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सहमति एवं स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसके अनुसार रायगढ़ जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा के 293 मतदान केन्द्र, 16-रायगढ़ के 326 मतदान केन्द्र (रायगढ़ जिला में 262 एवं सारंगढ़ जिला में 64), 18-खरसिया के 299 एवं 19-धरमजयगढ़ के 299 मतदान केन्द्र हो गये है।

Exit mobile version