थाना और जनपद पंचायत कार्यालय के आसपास अवैध ठेला को हटाने के निर्देश
सारंगढ़ बस स्टैंड के आसपास क्षेत्र को सुव्यवस्थित करने अधिकारियों को निर्देश
कानून, यातायात, सड़क सुरक्षा, ध्वनि प्रदूषण, नारकोटिक्स और पाक्सो प्रकरण की मासिक समीक्षा सम्पन्न
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 जनवरी 2026/कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय की उपस्थिति में कानून व्यवस्था, यातायात, सड़क सुरक्षा, ध्वनि प्रदूषण रोकथाम, आपराधिक दोषमुक्त प्रकरणों और पाक्सो प्रकरण की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
बैठक में कलेक्टर ने शादी, दशकर्म, कीर्तन भजन, मेला, विष्णु महायज्ञ आदि में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर और डीजे पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध का पालन कराने के निर्देश दिए, वहीं स्कूल, हॉस्पिटल के पास लाउडस्पीकर और डीजे नहीं बजाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आपराधिक दोषमुक्त प्रकरणों और पाक्सो प्रकरण पर लोक अभियोजन अधिकारियों से चर्चा कर न्यायिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अपराध नियंत्रण के लिए होटलों में मुसाफिर जांच और मकान मालिकों से किरायेदार की पहचान थाना में जमा कराने के निर्देश दिए। गांजा, अफीम जैसे नशीले पदार्थो की तस्करी, अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर रोकथाम की कार्यवाही निरंतर करते रहने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने मासिक समीक्षा बैठक के तुरंत बाद फील्ड में अमल कराने अपने दल बल के साथ जनपद पंचायत कार्यालय के पास और रेंजर पारा फारेस्ट ऑफिस के पास पहुंचे। दल बल में एसपी, एएसपी, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, सीएमओ आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने जनपद पंचायत कार्यालय के पास अवैध ठेला को हटाने के निर्देश दिए वहीं थाना के बाजू बंद भवन का ताला खुलवाकर अवलोकन कर सखी सेंटर को आवंटित करने के निर्देश दिए। सखी सेंटर थाना के पास होने से महिलाओं को एक ही स्थान में सहूलियत होगी।
कलेक्टर ने थाना के पीछे तालाब के किनारे अवैध कब्ज़ा किए महिला से उनके बारे में पूछा। महिला ने कहा कि उनके पति का निधन हुआ है और निसंतान है। कलेक्टर ने उनको कब्जा हटाने और आशा निकेतन वृद्धा आश्रम में राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से खाना सहित रहने की निशुल्क सुविधा का उपयोग करने की सलाह दी। वहीं फारेस्ट ऑफिस के पास अवैध ठेला को हटाने और कचरा की सफाई करने कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देश दिए। वहीं उस भूमि पर सरकारी कार्यालय निर्माण संबंधी लागत, आवश्यक भूमि आदि के बारे में अधिकारियो से चर्चा की। इसी प्रकार लोहारीन तालाब परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां सीएमओ को सड़क और तालाब के बीच दीवार निर्माण करने के निर्देश दिए और सेल्फी पॉइंट के रूप में विकसित करने अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा अंतर्गत सारंगढ़ बस स्टैंड में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था करने, अवैध कब्जा हटाने, अवैध पार्किंग को जुर्माना करने के निर्देश एसडीएम, पुलिस और नगरपालिका अधिकारी को दिए। उप संचालक पशुधन महेंद्र पाण्डेय ने सड़क में बैठने वाले घूमन्तु गाय बछड़े को अमझर गोधाम में शिफ्ट करने और पशुओं को पहनाने के लिए रेडियम उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में राजस्व, कोर्ट, आबकारी, लोक निर्माण, पुलिस, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, आरटीओ, नेशनल हाइवे आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
सारंगढ़ में मेला के दौरान छोटे वाहनों के लिए रूट डायवर्ट
सारंगढ़ में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ के दौरान भारत माता चौक से दानसरा की ओर जाने वाले छोटे वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया, जिसके अनुसार लोहारिन तालाब से नंदा चौक होते हुए बाजार चौक तक का वैकल्पिक रास्ता तैयार किया गया है।

