• Thu. Oct 16th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

पीएम आवास जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल

Bychattisgarhmint.com

Mar 30, 2025

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर जिले के 21 हजार पीएम आवास के हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश 
हितग्राहियों के चेहरे पर दिखी खुशियों की झलक, कहा कच्चे मकान से मिला छुटकारा, पक्के मकान का सपना हुआ पूरा  
रायगढ़, 30 मार्च 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश भर के पीएम आवास हितग्राहियों को महागृह प्रवेश करवाया। जिसमें रायगढ़ जिले के 21 हजार हितग्राही शामिल रहे। इस अवसर पर 6 हजार हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि भी जारी की गई। साथ ही 3 हजार नए हितग्राहियों के लिए आवास निर्माण को स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
            प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गृह प्रवेश कर रहे पीएम आवास के सभी हितग्राहियों को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ को 33 हजार 700 करोड़ से अधिक रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के विकास को और गति मिलेगी। छत्तीसगढ़ संसाधनों से भरपूर है। छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों तक रेल, बिजली, नेट कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि का विस्तार होने से यहां की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विकास कार्यों के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी।      
           चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिन्दू नववर्ष) के शुभ अवसर पर रायगढ़ जिले के नव निर्मित आवास में गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उनके पक्के घर का सपना पूरा हुआ है। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास पाने वाले हितग्राहियों में जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत घुटकुपाली निवासी सूरजमती खडिय़ा ने बताया कि वे अपनी बेटी के साथ रहती है एवं रोजी-मजदूरी कर जीवन-यापन कर रही है। उन्होंने बताया कि पक्का आवास बना पाना असंभव था, लेकिन पीएम आवास योजना के तहत आज उनके पक्के आवास का सपना पूरा हो गया है। इसी तरह रायगढ़ के पंडरीपानी निवासी श्रीमती लोचना बाई साहू के चेहरे पर गृह प्रवेश की खुशी झलक रही थी। उन्होंने बताया कि कच्चा मकान होने के कारण बरसात के दिनों में घर की छत से पानी टपकता था तथा विषैले सांप-बिच्छू का डर हमेशा बना रहता था। लेकिन पक्के आवास ने टपकती छत एवं विषैले जीव-जंतुओं का डर हमेशा के लिए खत्म कर दिया है। रायगढ़ के ननसिया निवासी श्रीमती दिलबाई उरांव ने विधि-विधान एवं घर के बाहर रंगोली उकेर कर अपने पूरे परिवार के साथ पक्के आवास में गृह प्रवेश किए। इसी तरह खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-तेलीकोट निवासी श्री कैलाश बरेठ अपने परिवार के साथ पक्के आवास में गृह प्रवेश किए। उन्होंने बताया कि पहले सपरिवार कच्चे मकान में रह रहे थे। जिसमें विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि पक्का आवास बनाने का सपना बहुत दिनों से था, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पक्के आवास का सपना पूरा नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में उनका नाम चयनित सूची में आने से काफी खुशी हुई। श्री कैलाश बरेठ को योजनान्तर्गत के तहत स्वीकृत अनुदान राशि 1 लाख 20 हजार रूपये तीन किस्तों में प्राप्त हुआ और आज आवास पूर्ण होने के साथ ही परिवार सहित सभी लोगों ने पक्के आवास में गृह प्रवेश किया। पीएम आवास के तहत नव गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की योजना के लाभ मिलने से आज उनका खुद का पक्के आवास का सपना पूरा हुआ है। 
            पीएम आवास निर्माण निम्न आय वर्ग एवं जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। पीएम आवास निर्माण हेतु वित्तीय सहायता से हितग्राहियों को बड़ी सहूलियत मिल रही है। वहीं खुद का पक्का मकान बनने से उन्हें कच्चे मकान से होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलने के साथ ही एक स्वच्छ वातावरण में रहने का अवसर मिल रहा है और हितग्राहियों के जीवन स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है।

259 thoughts on “पीएम आवास जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल”
  1. I’ve been using it for over two years for exploring governance, and the low fees stands out. The mobile app makes daily use simple.

  2. I’ve been using it for a few days for portfolio tracking, and the wide token selection stands out. Definitely recommend to anyone in crypto.

  3. This platform exceeded my expectations with seamless withdrawals and useful analytics. I moved funds across chains without a problem.

  4. I personally find that the site is easy to use and the responsive team keeps me coming back. The dashboard gives a complete view of my holdings.

  5. Kendall here — I’ve tried portfolio tracking and the robust security impressed me. I moved funds across chains without a problem.

  6. I personally find that i’ve been using it for almost a year for using the API, and the stable performance stands out. My withdrawals were always smooth.

  7. The site is easy to use and the wide token selection keeps me coming back. My withdrawals were always smooth.

  8. I’ve been active for a month, mostly for testing new tokens, and it’s always seamless withdrawals. The dashboard gives a complete view of my holdings.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *