रायगढ़, 1 सितम्बर 2024/ कुपोषण एवं एनीमिया में कमी लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में 2 सितम्बर को एनीमिया कैंप का आयोजन जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में किशोरी एवं इनीमिक महिलाओं के लिए एनीमिया कैंप का आयोजन, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का एनीमिया, स्वास्थ्य जांच शिविर, आईएफए एवं गोली इत्यादि का वितरण किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री एल.आर.कच्छप ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन हेतु 1 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रत्येक दिवस में कैलेंडर अनुसार विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह का आयोजन जन समुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। पोषण माह 2024 का मुख्य उद्देश्य पोषण पंचायत को सक्रिय करना है। इस हेतु ग्राम स्तर पर पंचायत एवं पंचायत को गतिविधियों का आधार बनाते हुए जन आंदोलन को जन भागीदारी के रूप में परिवर्तित करना है। राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य एनीमिया जांच, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, समग्र पोषण है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय पोषण माह में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का लाभ लेने हेतु अपील की है।