Site icon chattisgarhmint.com

अंश बंछोर ने बॉको इंडिया जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदकसांसद राज्यसभा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने दी हार्दिक बधाई

रायगढ़। जिले के होनहार खिलाड़ी अंश बंछोर ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित बॉको इंडिया जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता के बाद आज सुबह अंश ने अपना कांस्य पदक और प्रमाण-पत्र लेकर राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह से सौजन्य भेंट की। सांसद ने अंश को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे होनहार युवा खिलाड़ी आने वाले समय में भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करेंगे।
           उल्लेखनीय है कि 22 से 26 सितंबर तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंश का चयन 57 किलोग्राम वजन वर्ग में हुआ था। उन्होंने अपने दमदार खेल से प्रतियोगिता में न सिर्फ  पदक जीता, बल्कि सभी को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया। अंश रायगढ़ के चांदनी चौक स्थित फारूकी गली के निवासी हैं और वर्तमान में पं. भवानी शंकर षड़ंगी राजापारा स्कूल में अध्ययनरत हैं। अंश बंछोर की ख्वाहिश है कि वे एक इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग खिलाड़ी बनें। इस प्रतियोगिता में वे अपने कोच मनोज दास कसेरा के साथ शामिल हुए थे। कोच ने अंश की मेहनत, लगन और खेल के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। अंश की इस उपलब्धि से रायगढ़ के खेलप्रेमियों, शिक्षकों और परिजनों में खुशी की लहर है। उनका यह पदक क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे की प्रेरणा देगा।

Exit mobile version