रायगढ़ स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम
रायगढ़। शुक्रवार को सेहत के साथ मतदान की अपील के साथ रायगढ़ स्टेडियम में जुंबा डांस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिक्स और रॉकिंग सॉन्ग में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों, मॉर्निंग वाकर्स और आम लोगों ने थिरकते हुए 7 मई 2024 को मतदान देने जरूर जाने की बात कही।
लोकसभा 2024 का मतदान 7 मई 2024 को होना है। लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश और निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के मार्गदर्शन पर स्वीप मतदाता जागरूकता के तहत हर रोज कैंपेन एवं कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रायगढ़ स्टेडियम में जुंबा डांस कार्यक्रम कर सेहत और उत्साह के साथ मतदान जरूरी का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले द मसल फैक्ट्री के मंजेश ने मिक्स और रॉक सॉन्ग में जुंबा डांस की प्रस्तुति दी। इस दौरान सभी खिलाड़ियों और मैदान में उपस्थित लोगों ने उत्साह के साथ जुंबा डांस किया। इसके बाद सोम सिदार ने डांस की प्रस्तुति देते हुए सभी को एक्सरसाइज कराया। इसी तरह सोमा दास ने विभिन्न स्टेप से डांस के माध्यम से उत्साह के साथ सभी को एक्सरसाइज करने की तकनीक बताई। कार्यक्रम में सभी को कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने मतदान जरूर करने की शपथ दिलाई। पूरे कार्यक्रम में मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों, मॉर्निंग वॉकर्स एवं आम लोगों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जमकर जुंबा डांस किया। सभी के चेहरे पर खुशी और उत्साह नजर आ रहा था। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी जनसंपर्क अधिकारी एवं स्वीप नोडल लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, उप अभियंता राजेश पंडा, यज्ञा सिदार, स्टेडियम प्रभारी श्री नायक, श्री भीष्म साहू सहित स्टेडियम के कर्मचारी स्टेडियम में डेली प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी, मॉर्निंग वॉकर्स एवं बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।