• Thu. Dec 4th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

अतरमुडा और विजयपुर तालाब में गणेश प्रतिमा विसर्जन की अपील

Bychattisgarhmint.com

Sep 24, 2023

कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता ने निरीक्षण कर सफाई और व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

रायगढ़। एनजीटी के निर्देश और पर्यावरण संरक्षण मंडल के आदेश पर केलो नदी में गणेश या अन्य प्रतिमा विसर्जन करना प्रतिबंधित है। निगम प्रशासन ने शहरवासियों से गणेश या अन्य प्रतिमा विसर्जन अतरमुड़ा मांगलिक भवन तालाब और विजयपुर तालाब में ही करने की अपील की है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया एवं निगम टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान तालाब की और परिसर की सफाई करने और जरूरी व्यवस्था बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए गए।प्रतिमा बनाने में सिंथेटिक, हार्मफुल कलर व अन्य केमिकल का उपयोग होता है। इसके संपर्क में आने पर जल दूषित होता है। इससे इस पानी के उपयोग करने वाले पशु-पक्षी, जीव जंतु पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इसे देखते हुए ही एनजीटी ने नदी में प्रतिमाओं के विसर्जन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश एवं पर्यावरण संरक्षण मंडल के आदेश के तहत निगम प्रशासन द्वारा केलो नदी में गणेश प्रतिमा या अन्य प्रतिमा विसर्जन करना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके एवज में निगम प्रशासन द्वारा अतरमुड़ा मांगलिक भवन तालाब और विजयपुर तालाब में गणेश प्रतिमा व अन्य प्रतिमा विसर्जन करने की सुविधा दी गई है। निर्देश के बाद भी केलो नदी में गणेश प्रतिमा अथवा अन्य प्रतिमा विसर्जन करते पाए जाने पर जुर्माना के साथ एफ आई आर व अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। निगम प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए शहरवासियों से केलो नदी में गणेश व अन्य प्रतिमा विसर्जन नहीं करके अतरमुड़ा तालाब व विजयपुर तालाब में प्रतिमा विसर्जन करने की अपील की है। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया ने तालाब का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दोनों ही तालाबों की सफाई करने जल विभाग के कर्मचारी को निर्देशित किया गया। इसी तरह तालाब परिसर में विसर्जन को लेकर जरूरी व्यवस्था बनाने के निर्देश संबंधित असिस्टेंट और सब इंजीनियर को दिए गए।

40 thoughts on “अतरमुडा और विजयपुर तालाब में गणेश प्रतिमा विसर्जन की अपील”
  1. TurkPaydexHub se demarque comme une plateforme de placement crypto de pointe, qui met a profit la puissance de l’intelligence artificielle pour fournir a ses clients des avantages concurrentiels decisifs.

    Son IA scrute les marches en temps reel, detecte les occasions interessantes et execute des strategies complexes avec une finesse et une celerite inatteignables pour les traders humains, augmentant de ce fait les potentiels de profit.

  2. TurkPaydexHub crypto Trading
    TurkPaydexHub se demarque comme une plateforme de placement crypto de pointe, qui utilise la puissance de l’intelligence artificielle pour proposer a ses membres des avantages decisifs sur le marche.

    Son IA etudie les marches financiers en temps reel, identifie les opportunites et applique des tactiques complexes avec une finesse et une celerite hors de portee des traders humains, maximisant ainsi les perspectives de gain.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *