Site icon chattisgarhmint.com

भ्रमण के दौरान अपील, समझाइश और लगाया गया जुर्माना


डेंगू नियंत्रण के लिए वार्ड क्रमांक 9 में किया गया भ्रमण
घर-घर बांटे गए मेलाथियान लिक्वीड और जले हुए मोबिल


रागयढ़। शुक्रवार को डेंगू नियंत्रण के लिए वार्ड क्रमांक 09 में भ्रमण किया गया। इस दौरान लोगों से घरों के कूलर, पुराने कबाड़ी सामान, टायर आदि में जमे पानी को खाली कराने और मच्छर को मारने और उसके काटने से बचने उपाए करने की अपील की गई। इसी तरह पानी भर कर रखने और उसमें मच्छर लार्वा मिलने पर 3 लोगों को पर नौ सौ रुपए जुर्माना किया गया। आज चांदमारी चौक से सुबह 8 बजे महापौर श्रीमती जानकी काट्जू, कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, पार्षद श्रीमती रंजना पटेल, कांग्रेस नेता श्री शाखा यादव, निगम व सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भ्रमण शुरू किया गया। इस दौरान चांदमारी स्कूल, गुलफाम गली, पंचमुखी हनुमान मंदिर गली, महामाया मंदिर गली, मधुबनपारा, दुर्गा मंदर गली, मोदीपारा होते हुए वापस चांदमारी चौक पर भ्रमण खत्म हुआ। करीब डेढ़ घंटे के भ्रमण में वार्ड के गली व मोहल्लों के सभी लोगों से संपर्क किया गया। डेंगू से बचने सावधानियां अपनाने की अपील मेयर श्रीमती काट्जू, कमिश्नर श्री चंद्रवंशी द्वारा की गई। इस दौरान 200 से ज्यादा छोटे बाटल में मेलाथियान लिक्वीड का वार्ड के घरों वितरण किया गया और इसे बच्चों से दूर रखते हुए जमें हुए पानी में मच्छर पनपने से रोकने के लिए उपयोग करने की बात कही गई। भम्रण के दौरान डेंगू से बचने सावधानियों की एनाउंसमेंट करते हुए घरों की जांच भी की गई। इसपर जमें पानी में लार्वा मिलने पर शमशाद कुरैशी, लक्ष्मीनारायण से दो-दो सौ और भवानी प्रसाद यादव से 500 रुपए कुल 900 रुपए जुर्माना करते हुए चेतावनी दी गई। मेयर श्रीमती जानकी काट्जू व कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने डेंगू से बचने के लिए पूर्ण सावधानी बरतने और डेंगू के प्रति जागरूक बनने की वार्डवासियों से अपील की। भ्रमण के दौरान उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, राजस्व निरीक्षण श्री हरिकेश्वर लकड़ा जनप्रतिनिधि दादू पटेल निगम और सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थे।

स्वच्छता ही सेवा श्रमदान में शामिल होने की गई अपील
भ्रमण के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने वार्डवासियों को 1 अक्टूबर को वृहद रूप से स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान से सफाई कार्यक्रम सभी वार्डों में करने की जानकारी दी गई। इस दौरान 1 अक्टूबर सुबह 10 से 11 बजे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने और निगम के अभियान में वार्डवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की गई।

Exit mobile version