रायगढ़, 14 फरवरी 2024/ जिला रायगढ़ के भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए 11 फरवरी 2024 तक पंजीकृत आवेदकों को जिले के विकासखण्ड में संचालित युवा केन्द्र के माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। अत: समस्त आवेदक संबंधित विकासखण्ड के युवा केन्द्र में अपना पंजीयन दिनांक 16 फरवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से करा लें। आवश्यकतानुसार आवेदकों को ऑन लाईन प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की जाएगी।