रायगढ़, 20 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग के द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले में संचालित गौठानों को सुव्यवस्थित गौधाम के रूप में विकसित कर संचालन हेतु योग्य संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक संस्थाएं निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव के कार्यालय-उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, रायगढ़ में 27 सितंबर 2025 तक जमा कर सकते हैं।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्यमार्गों एवं अन्य मार्गो में स्थित व्यवस्थायुक्त गौठान जिसमें शेड, फेंसिंग, पानी की उपलब्धता तथा चारागाह भूमि में बोरवेल एवं फेंसिंग सुविधा, अधोसंरचना पूर्व में निर्मित एवं संधारित है उन गौठानों में वर्तमान में गौसेवा आयोग से निहित शर्तों एवं निर्देशानुसार निराश्रित, घुमन्तु गौवंशीय पशुओं तथा गृह विभाग द्वारा कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 (यथा संशोधित 2011) छ.ग. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2014 अंतर्गत जप्त गौवंशीय पशुओं को ही गौधाम में विस्थापित किया जाना है।
छ.ग.शासन द्वारा गौधाम योजना से संबंधित गाईड लाईन के अनुसार चयनित संस्था को शासन द्वारा उपलब्ध भूमि पर आवश्यकतानुसार दायित्वों जैसे- बाउन्ड्रीवाल निर्माण, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पशु शेड निर्माण, गौधाम में उपलब्ध पशुओं को नियमित दाना-पानी की उपलब्धता, साफ सफाई, चारागाह विकास, लेखा संधारण, पशु चिकित्सा कार्य एवं शासन द्वारा जारी समस्त निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रस्तावित गौधाम को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में संचालन हेतु 05 वर्ष के लिए दिया जाएगा। गौधाम संचालन हेतु पंजीकृत एनजीओ, स्वयं सेवी संस्था, ट्रस्ट, एफपीओ, सहकारी समितियों को गौसेवा के क्षेत्र में 05 वर्ष कार्य का अनुभव, नस्ल सुधार एवं संचालन में 03 वर्ष का अनुभव, संस्था द्वारा पशुपालन प्रशिक्षण दिये जाने का अनुभव, जैविक खाद उत्पादन एवं जैविक खेती का अनुभव, हरा चारा उत्पादन कार्यकम का अनुभव, सामाजिक कार्य का अनुभव रखते हो, उन संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किया जाना है।
आवेदन पत्र के साथ संबंधित ग्राम पंचायतों के द्वारा गौठान को गौधाम योजनान्तर्गत एनजीओ, एसएचजी, एफपीओ, ग्रुप, सोसायटी से संचालन कराने का सहमति, प्रस्ताव संलग्न करना अनिवार्य होगा तथा आवेदन विकासखण्ड स्तरीय समिति के अनुशंसा सहित जिला स्तरीय समिति के सदस्य, सचिव कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें रायगढ़ में जमा किया जा सकता है, जिला स्तरीय समिति द्वारा समस्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत अंतिम चयन कर उक्त संस्था का प्रस्ताव राज्य गौसेवा आयोग को प्रेषित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
गौधाम संचालन के लिए इच्छुक संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित27 सितंबर तक उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, रायगढ़ में कर सकते है आवेदन जमा
