रायगढ़, 21 सितम्बर 2025/ रायगढ़ जिले में समावेशी शिक्षा अंतर्गत स्वीकृत स्पीच थेरेपिस्ट के रिक्त पद के लिए एक भी पात्र आवेदक नहीं मिलने के कारण स्पीच थेरेपिस्ट पद के लिए योग्य/ पात्र उम्मीद्वार से 29 सितम्बर 2025 तक पुन: आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। इच्छुक आवेदक नियत तिथि तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायगढ़ में रजिस्टर डाक से आवेदन भेज सकते है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। विस्तृत जानकारी रायगढ़ जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in मेंं देखा जा सकता है।
स्पीच थेरेपिस्ट पद के लिए 29 सितम्बर तक मंगाए गए आवेदन

I walked away with so much value from this.
I appreciate how thorough and well researched this is.