• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

पीएम जनमन कार्यक्रम 15 जनवरी को हितग्राहियों को किया जाएगा स्वीकृति आदेश का वितरण

Bychattisgarhmint.com

Jan 14, 2024

रायगढ़, 14 जनवरी 2024/ प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम का आयोजन 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत देश भर के विभिन्न राज्यों के 100 जिले के हितग्राही ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। इसी क्रम में रायगढ़ जिले में भी पीएम जनमन कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर रायगढ़ के सृजन सभा कक्ष में किया जाएगा। 
कार्यक्रम के तहत जिले में निवासरत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी)बिरहोर के ऐसे हितग्राही जिन्हे अब तक शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है, उन्हें आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति आदेश वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड जैसे विभिन्न प्रमाण पत्रों का वितरित किया जाएगा। 
          उल्लेखनीय की प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित एक महत्वपूर्ण अभियान है। जिसका उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) को विकास की मुख्य धारा में शामिल करना है। इसके अंतर्गत उपरोक्त जनजाति समूह के क्षेत्र में सड़क निर्माण तथा ऐसे लोगों के आवास, आधार, आयुष्मान, किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण, खाता संबंधी सुविधाओं उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास, पोषण संबंधी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन इत्यादि से लाभान्वित किया जाना हैं। 
विभिन्न विभागों द्वारा लगायें जायेंगे स्टॉल
पीएम जनमन कार्यक्रम में विभागों द्वारा विभागीय गतिविधियों से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। ताकि जनसामान्य पीएम जनमन कार्यक्रम के स्वरूप एवं महत्व से परिचित हो सकें। इसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, कृषि, महिला बाल विकास विभाग, ट्राईबल, वन विभाग, बैंक सखी, पीएचई विभाग शामिल होंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *