Site icon chattisgarhmint.com

रायगढ़ स्टेडियम में प्रारंभ हुआ तीरंदाजी प्रशिक्षण   


रायगढ़, 14 मई 2024/ रायगढ़ स्टेडियम अपने बहु संख्यक खेलविधा के लिए जाना जाता है ऐसे में रायगढ़ स्टेडियम में तीरंदाजी का प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया गया है। तीरंदाजी हेतु श्री हरिओम शर्मा, नेशनल मेडलिस्ट द्वारा सायं 4 से 7 बजे तक बच्चों को तीरंदाजी अभ्यास कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्टेडियम में अत्याधुनिक मशीनों वाला मल्टी जिम जिसमें महिलाओं के लिए 300 रुपये एवं पुरूषों हेतु 500 रूपये मासिक शुल्क के साथ अनुभवी पुरूष एवं महिला कोच, ग्रीष्म काल में तैराकी प्रशिक्षण हेतु स्वीमिंग पुल में अनुभवी कोच एवं बैडमिंटन, योगा, क्रिकेट, कथक, तायकाण्डो, किक बॉक्सिंग, फुटबाल, हॉकी, बास्केट बाल, वालीबॉल, स्केटिंग जैसे खेल एकेडमियां संचालित है। यहां खिलाड़ी अपने खेल विधा में अभ्यास कर पारंगत होते है।

Exit mobile version