अभ्यर्थियों की दौड़ रात्रि 1 बजे से होगी प्रारंभ
एडमिट कार्ड, सभी मूल प्रमाण पत्र, रैली अधिसूचना में मांगे गए दस्तावेज एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य
अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी
रायगढ़, 16 अगस्त 2025/ सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही सेना भर्ती रैली आगामी 22 अगस्त से 02 सितम्बर 2025 तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम, विदिशा मध्यप्रदेश में संपन्न होगी। इस भर्ती रैली में मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवार भी भाग लेंगे।
सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 31 अगस्त से 01 सितम्बर 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है। यह भर्ती रैली केंद्रीय नियंत्रण श्रेणी के अंतर्गत आने वाले निम्नलिखित पदों के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें सिपाही फार्मा, सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक, धर्म गुरु (जेसीओ), जेसीओ केटरिंग, एजुकेशन हवलदार और हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर पद के शािमल है। इन पदों पर वहीं अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने जून-जुलाई 2025 में सेना द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) में सफलता प्राप्त की है।
रैली के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेजों की जांच, और चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र शीघ्र ही उनके ई-मेल पर भेज दिए जाएंगे।
अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी
भर्ती स्थल पर प्रवेश केवल एडमिट कार्ड पर अंकित तिथि और समय के अनुसार ही दिया जाएगा। दौड़ का आयोजन रात 1 बजे से प्रारंभ होगा, अत: अभ्यर्थियों को समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, सभी मूल प्रमाण पत्र, रैली अधिसूचना में मांगे गए दस्तावेज एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है।