ट्रेंनिग में पहुंचे कलेक्टर, प्रशिक्षणार्थियों के शंकाओं को किया दूर
अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश

रायगढ़, 3 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आज विधान सभावार मतदान दलों के चल रहे प्रशिक्षण का किया निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव पाण्डेय उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने हेतु विधान सभावार मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय एवं किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक कालेज में आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री गोयल पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सभी अपने टीम के सदस्यों के साथ बैठ कर प्रशिक्षण प्राप्त करें। इससे आपकी टीम और समन्वय बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि टीम के प्रत्येक सदस्यों को मशीन के सभी पहलुओं की जानकारी होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष का अवलोकन किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों से प्रश्नोत्तर भी किए और मौके पर उन्होंने अधिकारियों के शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने महिला अधिकारियों की आश्वस्त किया कि मतदान ड्यूटी में उन्हें किसी प्रकार की समस्या नही हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में कम समयावधि होने के कारण सभी अधिकारियों को मशीनों का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग नही मिल पाता था, जिसके कारण मांग अनुसार समयावधि को बढ़ाया गया हैं। जिससे सभी बेहतर तरीके से मशीनों से संचालन कर पाए। कलेक्टर श्री गोयल पोस्टल बैलेट कक्ष में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों के पोस्टल बैलेट फार्म जमा करवाने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने अधिकारियों की उपस्थिति की जानकारी ली तथा अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।*चार विधान सभाओं के मतदान दलों का इन केन्द्रों में हो रहा प्रशिक्षण*कलेक्टर श्री गोयल के निर्देशन में निर्वाचन कार्य के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिले के चार विधान सभाओं के मतदान दलों को विधान सभावार प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिसमें विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा के लिए किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के लिए पीडी कॉमर्स कॉलेज रायगढ़, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक खरसिया-18 के लिए शा.नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़ एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ कि.शा.पालीटेक्निक रायगढ़ को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया हैं।
Luxury333
shiokambing2
Danatoto
Linetogel
Pasarantogel
Ziatogel
sell USDT in Vienna
almanya medyum
dingdongtogel login
Koitoto
online casino ontario
machine learning for bitcoin trading
python AI crypto trading bot
barcatoto login