• Sat. Aug 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

13 अगस्त , भारत में डिजाइन किए गए पहले स्वदेशी विमान ने उड़ान भरी

Bychattisgarhmint.com

Aug 13, 2025

आज की तारीख़ भारत के लिए बहुत ख़ास है इसी दिन भारत ने अपनी स्वयं की डिज़ाइन की गई पहली विमान ने उड़ान भरी थी

इतिहास के पन्नों में 13 अगस्त का दिन देश के विमानन उद्योग के लिए खास है। वर्ष 1951 में इसी दिन भारत में बने पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी थी। दो सीट वाले इस विमान का भारतीय वायुसेना और नौसेना के लिए उत्पादन 1953 में शुरू हुआ था।

देश को आजादी मिले अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था, ऐसे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स द्वारा पहला विमान डिजाइन करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि था। इस विमान का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के अलावा भारतीय विमानन स्कूलों द्वारा भी किया गया।