आज की तारीख़ भारत के लिए बहुत ख़ास है इसी दिन भारत ने अपनी स्वयं की डिज़ाइन की गई पहली विमान ने उड़ान भरी थी
इतिहास के पन्नों में 13 अगस्त का दिन देश के विमानन उद्योग के लिए खास है। वर्ष 1951 में इसी दिन भारत में बने पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी थी। दो सीट वाले इस विमान का भारतीय वायुसेना और नौसेना के लिए उत्पादन 1953 में शुरू हुआ था।
देश को आजादी मिले अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था, ऐसे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स द्वारा पहला विमान डिजाइन करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि था। इस विमान का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के अलावा भारतीय विमानन स्कूलों द्वारा भी किया गया।