Site icon chattisgarhmint.com

भूपेश सरकार का हश्र जोगीराज जैसा ही होगा, रविशंकर प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार पर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि उसका भी वही हश्र होगा जो अजीत जोगी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार का हुआ था, जो 2003 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हो गई थी।.पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने भाजपा के रायपुर शहर कार्यालय ‘एकात्म’ परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जाति आधारित गणना की वकालत करने को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ‘‘राहुल गांधी को अपनी दादी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से सीखना चाहिए, जिन्होंने कहा था कि जातिवाद से ऊपर उठो।’’.

Exit mobile version