Site icon chattisgarhmint.com

एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने हेतु शिविर का आयोजन 10 अक्टूबर को 


प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा शिविर
रायगढ़, 9 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के निर्देशानुसार 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों में एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगाए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी क्रम में जिला परिवहन कार्यालय, रायगढ़ द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 10 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक दो प्रमुख स्थान जिनमंे जिंदल प्राइवेट लिमिटेड, रायगढ़ एवं शारदा होण्डा, कबीर चौक, रायगढ़ में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में वाहन मालिक अपने पुराने पंजीकृत वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। वाहन मालिक अधिक जानकारी या पूर्व पंजीयन हेतु निम्न मोबाइल नंबरों पर 9131788037, 7828707349 संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version