• Sun. Jul 27th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

प्रायवेट सुरक्षा कर्मी के चयन के लिए निजी कंपनी द्वारा शिविर का आयोजन 

Bychattisgarhmint.com

Jul 27, 2025

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 जुलाई 2025/छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्य और जिलों में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के इच्छुक महिला और पुरुष बेरोजगारों को सुरक्षाकर्मी का रोजगार देने के लिए निजी सुरक्षा कंपनी एसआईएस लिमिटेड क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र जशपुर द्वारा जिले में शिविर का निशुल्क आयोजन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए आवेदकों से राशि नहीं ली जाएगी। चयनित होने पर उनको कंपनी प्रतिमाह 10 से 20 हजार का वेतन सहित कुछ सुविधा उपलब्ध कराएगी। 

 शिविर की निर्धारित तिथियां

सारंगढ़ ब्लॉक में जनपद पंचायत कार्यालय सारंगढ़ में 28 जुलाई, ग्राम पंचायत छिंद में 30 जुलाई, सालर में 4 अगस्त, गोडम में 5 अगस्त, कोसीर में 6 अगस्त को शिविर आयोजित किया जाएगा।इसी प्रकार बिलाईगढ़ जनपद पंचायत भवन में 8 अगस्त, ग्राम पंचायत भवन बांसउरकुली में 11 अगस्त और पीपरभवना में 12 अगस्त को शिविर का आयोजन किया जाएगा।