Site icon chattisgarhmint.com

चक्रधर नगर पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालो पर किया ताबड़तोड़ कार्यवाही

पांच आरोपी गिरफ्तार, 58 लीटर शराब बरामद

रायगढ़, 5 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर चक्रधरनगर पुलिस ने रविवार को सुबह गोपालपुर और कोरियादादर इलाके में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की । पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोग लुक-छिपकर महुआ शराब बना रहे हैं और बिक्री कर रहे हैं। इस पर चक्रधरनगर पुलिस टीम एसआई गेंदलाल साहू के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए अलग-अलग पांच स्थानों से तीन महिला और दो पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी कन्हैया यादव (43 वर्ष) से 10 लीटर महुआ शराब कीमत 2000 रुपये, संतोष रात्रे (42 वर्ष) से 10 लीटर महुआ शराब कीमत 2000 रुपये, सुकमत जाटवर (60 वर्ष) से 14 लीटर शराब और बिक्री रकम 150 रुपये, नोनीबाई उरांव (55 वर्ष) से 14 लीटर शराब और 500 रुपये नकद, तथा गणेशी उरांव (40 वर्ष) से 10 लीटर शराब, बिक्री रकम 300 रुपये और शराब बनाने का जर्मन पात्र जब्त किया गया। कुल 58 लीटर अवैध महुआ शराब की बरामदगी के साथ सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गेंदलाल साहू, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, महेंद्र कर्ष, महिला प्रधान समुद रनकर, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, श्वेत बारिक, महिला आरक्षक दोरोथिया किंडो और माधुरी राठिया की सक्रिय भूमिका रही। जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी तथा इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version