रायगढ़, 20 नवम्बर 2023/ न्यायालय श्रीमान अपर आयुक्त, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर (कैम्प रायगढ़) में नियत पेशी 23 नवम्बर 2023 को स्थानीय अवकाश (देवउठनी)घोषित हो जाने के कारण उक्त तिथि को नियत समस्त प्रकरणों की आगामी सुनवाई 22 फरवरी 2024 को नियत की गई है।
न्यायालय अपर आयुक्त कैम्प कोर्ट रायगढ़ में 23 नवम्बर को नियत प्रकरणों की सुनवाई तिथि में परिवर्तन
