• Mon. Oct 27th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जिले में नवाचार और स्टार्टअप को नई उड़ान देगा ‘छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन 2025’

Bychattisgarhmint.com

Oct 25, 2025

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 
जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित 

रायगढ़, 25 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन 2025 के तहत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, विद्यार्थियों और नवप्रवर्तकों में नवाचार एवं उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना है। कार्यशाला का आयोजन डीएसटी-आईटीबीआई, गुरुघासीदास विश्वविद्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में किया गया।
          कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिजीत बबन पठारे ने जिले में नवाचार बढ़ाए जाने एवं छत्तीसगढ़ आइडियाथन 2025 में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभागियों का पंजीयन कराए जाने हेतु शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा जनपद पंचायतों को निर्देशित किया। इस अवसर पर श्री चैतन्य मेहर द्वारा प्रतिभागियों को स्टार्टअप इकोसिस्टम, इन्क्यूबेशन सुविधाएं, सरकारी सहायता एवं योजनाएं के साथ-साथ निवेश के अवसरों, साधारण विचार को नवाचार और तकनीकी सहायता के माध्यम से सफल व्यवसायिक मॉडल में परिवर्तित किए जा सकने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती अंजू नायक ने पंजीयन के फायदे एवं प्रक्रिया से कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने जिले के युवा, उद्यमी, छात्र-छात्राओं को 29 अक्टूबर 2025 तक पंजीयन कराने हेतु आग्रह किया। 
           उल्लेखनीय है कि रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में उद्योग विभाग के अंतर्गत स्टार्टअप छत्तीसगढ़ द्वारा आइडियाथॉन 2025 स्टार्टअप पिचेस एवं अवाडर््स इवेंट लॉच किया गया है। यह एक राज्यव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों स्टार्टअप और जमीनी स्तर के नवप्रवर्तकों के बीच नवाचार उद्यमिता और समावेशी भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। यह छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन राज्य भर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें छात्र समुदाय से 10 संभावनाशील विचार एवं 10 अभिनव स्टार्टअप का चयन किया जाएगा। तत्पश्चात उन्हेे राज्योत्सव इंवेट में अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। मूल्यांकन के आधार पर शीर्ष 5 छात्र विचार व शीर्ष 5 स्टार्टअप को 51 हजार रुपए नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। माह नवम्बर में संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिनमें प्रत्येक संभाग से शीर्ष 3 विचारों का चयन किया जाएगा। इन्हें भी नगद पुरस्कार एवं स्थानीय इनक्यूबेटरों के माध्यम से मेंटरशिप प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवेदन हेतु पंजीकरण लिंक 29 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर एडिशनल सीईओ श्री महेश पटेल, प्राचार्य/नोडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नोडल लाईवलीहुड कालेज एवं विभिन्न महाविद्यालयों के नोडल/प्राचार्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *