रायगढ़, 14 फरवरी 2024/ शिशु संरक्षण माह का आयोजन 16 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक जिले के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित किया जाना है। अभियान अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गर्भवती माताओं एवं बच्चों को टीकाकृत कर जिले के 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आई.एफ.ए. सिरप पिलाया जाना है।
विटामिन ए का नियमित खुराक प्रत्येक छ: माह में एक बार लेने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वांस, संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है, अत: 9 माह से 5 वर्ष तक वर्ष के सभी बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव करने वाली विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ डॉ.आर.एन.मंडावी ने जिले के समस्त हितग्राहियों को 16 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक शिशु संरक्षण माह के दौरान आयोजित सत्रों में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने हेतु आव्हान किया है।