रायगढ़, 30 जुलाई 2024/ राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं विज्ञान प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 31 जुलाई से 03 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने रायगढ़ जोन के बाल वैज्ञानिक जिसमें रायगढ़, जशपुर और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से सम्मिलित हैं। जिसमें से रायगढ़ जिले के 13 विद्यार्थी जगदलपुर रवाना हुए। इन 13 विद्यार्थियों में 07 शासकीय हाई स्कूल चांदमारी, 03 स्वामी आत्मानंद स्कूल घरघोड़ा, 02 शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल, 01 शासकीय उमावि गेरवानी के विद्यार्थी शामिल हैं। उपरोक्त चयनित प्रतिभागी अपने ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं जोन स्तर की प्रतियोगिता में चयन होने के बाद राज्य स्तर हेतु चयनित हुए हैं। ये जगदलपुर में 31 जुलाई से 03 अगस्त तक होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिये रवाना करते हुये बाल वैज्ञानिक को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी तरसीला एक्का, जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र चौधरी, जोन प्रभारी दीप्ति अग्रवाल एवं एपीसी भुवनेश्वर पटेल द्वारा शुभकामनाएं दी गईं।