Site icon chattisgarhmint.com

सीएमएचओ ने किया सीएचसी लोईंग का निरीक्षण

स्वास्थ्य केन्द्र में संस्थागत प्रसव कराने हेतु दिए सख्त निर्देश   


रायगढ़, 18 सितम्बर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोईंग का औचिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोईंग में 30 व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10, उप.स्वा. केन्द्र में 3 संस्थागत प्रसव कराने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देते हुए सभी प्रसव संस्था में कराने हेतु कहा गया। प्रसव की अंतिम तिथि के लाइनलिस्टिंग कर 15 दिन पूर्व संबंधित क्षेत्र के महिला सुपरवाइजार, आर.एच.ओ. मितानिन विजिट के दौरान काउंसिलिंग करने के निर्देश दिये गये। ए.एन.एम द्वारा गृह भेंट के दौरान उसकी गहनता को बताते हुए मरीज को आयरन, गोली, कैल्श्यिम दवा का सेवन करने हेतु समझाईश दें। मानक के आधार पर प्रसव कम होने पर संबंधित कर्मचारी का वेतन रोकने हेतु निर्देश दिया गया। चिकित्सालय के आईपीडी, ओ.पी.डी, स्टोर शाखा, ओ.आर.एस कार्नर, दवाईयों के स्टॉक का निरीक्षण किया, 24&7 सेवाएं अधिकारी/कर्मचारी को गुणवत्तापूर्वक करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अस्पतालीन व्यवस्था बनाये रखने हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए। मलेरिया रक्त पट्टी, टी.बी. स्फुटम स्लाइड की जांच बढ़ाने तथा कॉम्बेक्ट टीम गठित कर पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।

Exit mobile version