रायगढ़, 2 1 मई 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चंद्रवंशी ने आज व्हीएचएसएनडी सत्र के दौरान विकासखंड पुसौर के उप स्वास्थ्य केंद्र ठेंगापाली आयुष्मान आरोग्य मंदिर व शहरी स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा का निरीक्षण किया। जिसमें नियमित टीकाकरण की जानकारी देकर बच्चों के अभिभावकों को उनके बच्चे के स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली। सीएमएचओ ने रामभांठा के कर्मचारियों को ड्रेस कोड में न रहने के कारण गहरी नाराजगी जताते हुए समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को अपने नियमित ड्रेस कोड व समय पर रहने के निर्देश दिए। औषधी कक्ष के निरीक्षण के दौरान दवाईयों के अवधि समाप्त तिथि के अनुसार सामने व देर से समाप्त होने वाले दवाईयों के क्रम को सही ढंग से रखने हेतु व संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिये सख्त निर्देश दिये।