Site icon chattisgarhmint.com

आचार संहिता समाप्त अब सुचारु रूप से कार्य करे – श्री चंद्रवंशी

निगम के विभाग प्रमुख की ली बैठक

रायगढ़। आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही निगम के सभी कार्यो में तेजी लाने आज निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने नगर निगम के सभी विभाग प्रमुख की बैठक आहूत की आचार संहिता के चलते जो कार्य और प्रकरण बाधित थे उन्हें युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए और जनचौपाल में अधूरे पड़े शिकायतो का जल्द निराकरण करने कहा। श्री चंद्रवंशी ने बारी बारी से सभी विभाग प्रमुखों से विभाग में हुए कार्यों की समीक्षा की आवारा पशुओं को गोठान भेजने और अतिक्रमणकारियों पर समझाइश के बाद कड़ी कार्यवाही करने कहा , जिन गली मोहल्लों में साईन बोर्ड नही लगे है उनको चिन्हाकित कर साईन बोर्ड लगाने कहा, राजस्व विभाग को जेल परिसर की दुकानों का तकनीकी मूल्यांकन करने को कहा गया । अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए फूटपाथ पर दुकान लगाने और नो वेंडिंग जोन पर सब्जी आदि बेचने वाले को पौनी पसारी में सिफ्ट करने और फल विक्रेताओं को बेलादुला मरीन ड्राइव में भेजने को कहा गया। पी एम आवास के लिए जितने मकान एक आबंटन हो गए है उनको विस्थापित कर व्यवस्थित करने तथा भी एल सी में जिन हितग्राहियों का कार्य जमीनी स्तर पर पूर्ण हो चुके है उन लोगो को शीघ्र भुगतान करने के निर्देशित किया। सफाई विभाग के सभी दरोगा को अपने वार्ड में निरंतर सफाई करने और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए रिक्शा के नियमित संचालन करने कहा गया। प्रमुख मार्गो पर सफाई करने और निगम के सभी संप्पतियो दुकानों आवासों को सफाई करने निर्देशित किया।
श्री चंद्रवंशी ने सभी विभाग प्रमुख को आचार संहिता के बाद सभी कार्य सुचारू रूप से चालू करने के निर्देश दिए ताकि सभी लंबित कार्य समय पर पूर्ण हो सके। आज की बैठक में नगर निगम के सभी विभाग प्रमुख अधिकारी एवम अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version