जनदर्शन के आवेदनों को संवेदनशीलता और गंभीरता से निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश
पीएम सूर्य घर के प्रकरण में तेजी लाने के निर्देश
श्मशान घाट, खेल मैदान जैसे शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा हटाने के निर्देश
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 जनवरी 2026/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मंगलवार की शाम को जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनशिकायत पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों के निराकरण का समीक्षा किया और कहा कि, सभी अधिकारी संवेदनशीलता और गंभीरता से आवेदन का निराकरण करें। उन्होंने जल संसाधन विभाग में भू अर्जन के प्रकरणों में राज्य शासन को भेजे गए पत्र की सूचना आदि हितग्राहियों को भी उपलब्ध कराये ताकि उन्हें शासन के कार्य में पारदर्शिता का विश्वास बना रहे। कलेक्टर ने कहा कि, जिले में किसी भी अधिकारी कर्मचारी से जुड़े अनुकम्पा नियुक्ति, पदोन्नति, समयमान वेतनमान का प्रकरण हो, वे गठित कमेटी के माध्यम से निराकरण करेंगे। कलेक्टर ने श्मशान घाट, खेल मैदान जैसे शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा हटाने के निर्देश दिए, वहीं ग्राम भेड़वन के आयुर्वेद हॉस्पिटल में पंचकर्म के सेटअप निर्माण प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डॉ कन्नौजे ने ईऑफिस में सभी विभागों को निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक में आयोजित विभिन्न बैठकों के पालन प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सयुंक्त खाता प्रकरण के निराकरण के लिए सहकारिता विभाग को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने धान खरीदी के उड़न दस्ता टीम के सभी ज़ोनल जिला स्तरीय अधिकारियों को पूछा कि, कहाँ कहाँ किस किस धान खरीदी केंद्र का अवलोकन किये, वहां नोडल अधिकारी पटवारी उपस्थित थे या नहीं, कितने अपात्र धान को रिजेक्ट किये, कितने सही पाए इत्यादि बिन्दुओ पर आगामी धान खरीदी के अंतिम दिनों तक जांच करें। धान उपार्जन केन्द्र में जाकर स्टॉक का मिलान करें। सभी क्षेत्रों में अवैध धान भंडारण, परिवहन करने वाले कोचियों पर कार्यवाही करें।
आगामी 26 जनवरी समारोह की तैयारी, पीएम आवास निर्माण, आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वय वंदना, जिला अस्पताल निर्माण, संयुक्त जिला कार्यालय, स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र, पीएमश्री स्कूल निर्माण, अपार आईडी, सरस्वती सायकल वितरण, आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत आश्रम छात्रावास के बालक बालिकाओं के हेल्थ चेकअप, एनीमिया जांच, विभिन्न विकास प्राधिकरणों के प्रगति कार्यों, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, पीएम किसान सम्मान निधि राजस्व कार्य नक्शा बंटाकन, फौती नामांतरण, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थी की संख्या बढ़ाने, पेंशनर रिपोर्ट, पेंशनरों के बैंक खाता से मोबाइल नंबर सीडिंग आदि के कार्यों का समीक्षा कर कलेक्टर ने अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

