Site icon chattisgarhmint.com

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने बीएलओं के एसआईआर प्रगति का समीक्षा किया


बीएलओ टीम 4 दिसंबर से पहले एसआईआर कार्य को पूर्ण करें: कलेक्टर डॉ कन्नौजे

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने भटगांव और सारंगढ़ में लिया बीएलओ बैठक 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 नवंबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति का समीक्षा भटगांव और सारंगढ़ के बीएलओ के साथ बैठकर किया। संकुल केन्द्र भटगांव और सारंगढ़ में बीएलओ से कलेक्टर ने उनसे पूछा कि, कितना कितना मतदाता हैं, वे कितना प्रतिशत तक वितरण कर चुके, कितना प्रतिशत जमा हो गया है और प्रतिदिन कितना वे कार्य पूरा कर पा रहे हैं। जानकारी लेने के बाद कार्य के दौरान आ रही उनकी समस्या के बारे में जानकारी लिया। 

कलेक्टर ने मुनादी कराने और नेटवर्क वाली जगह पर एकत्रित होकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य के लिए नगरीय निकाय में सभी सीएमओ और ग्राम पंचायतों में सरपंच एसआईआर कार्य के लिए मुनादी कराएं और उस स्थान पर सभी मतदाता एकत्र होकर फार्म लें और भरकर दें। इसी प्रकार घर-घर फार्म वितरण कार्य में कलेक्टर ने नगरीय निकायों में नगरीय निकाय के कर्मी को भेजने के निर्देश दिए। इस कार्य में सभी बीएलओ को सहयोग के लिए अतिरिक्त वित्त अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। सभी एक साथ निर्धारित ऐसा स्थल जहां इंटरनेट और टॉवर नेटवर्क हो वहां रहकर 4 दिसंबर के पूर्व कार्य को अभियान के रूप में पूरा करना है। कलेक्टर ने जिले में नियुक्त सभी बीएलओ और वित्त अधिकारी को एक साथ जाने और समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दो टूक कहा है कि, यदि ऐसा पाया जाता है जहां बीएलओ और वित्त अधिकारी कार्य में आपस में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण एसआईआर कार्य प्रभावित हो रहा है वहां उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने बावाकुटी में एसआईआर कार्य का अवलोकन किया

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने सारंगढ़ के बावाकुटी क्षेत्र में मतदाता किनीया पटेल और रमेश पटेल से उनके एसआईआर कार्य के बारे में जानकारी लिया और उनके एसआईआर के कार्य को बीएलओ ने पूर्ण किया। इस दौरान एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, एसडीएम वर्षा बंसल, सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र उपस्थित थे।

Exit mobile version