Site icon chattisgarhmint.com

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने आपदा और सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिजनों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 जुलाई 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने प्राकृतिक आपदा और सड़क दुर्घटना में जिले के निवासियों के निधन पर उनके परिजनों के लिए आर्थिक सहयोग और प्रतिकर स्वीकृत किया है। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में परिजनों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किया, जबकि परिजनों के बैंक खाता में डायरेक्ट भुगतान तहसीलदार कार्यालय से देय किया जाता है। प्राकृतिक आपदा के सर्पदंश से मृत्यु प्रकरण में सारंगढ़ तहसील के ग्राम मचलाडीह निवासी मृतिका सोनाई महंत के पुत्र मृतक महनुमान दास और बरमकेला तहसील के ग्राम लेंधरजोरी की मृतिका मथुरा राणा के पति निरंजन राणा के लिए प्रति मृतक चार लाख रुपए प्रदान किया गया है। सरिया में पानी में डूबने से और दीवार धसने से मृत्यु हुई थी, जिसमें मृतिका करावती उर्फ सुनीता मेहर की माता उदिया बाई मेहर और मृतिका उतरा चौहान के भाई के लिए प्रति मृतक चार लाख रुपए प्रदान किया गया है। इसी तरह अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में मृतक लक्ष्मण पटेल के पुत्र फिरनता पटेल को 25 हजार रुपए का प्रतिकर स्वीकृत किया गया है।

Exit mobile version