Site icon chattisgarhmint.com

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने परिवार सहित की मां चन्द्रहासिनी और नाथलदाई का दर्शन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 जनवरी 2026/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने परिवार सहित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना, आरती कर और श्रद्धा भाव से मां चन्द्रहासिनी और नाथलदाई के चरणों में शीश नवाकर मंगलकामनाएं अर्पित कीं। यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन व पूजा के लिए पहुंचते हैं। दर्शन के बाद डॉ संजय कन्नौजे ने कहा कि मां चन्द्रहासिनी और नाथलदाई की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं मानसिक शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र धार्मिक स्थलों पर आकर पूजा-अर्चना करने से मन को शांति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Exit mobile version