डेम के कटाव का स्टीमेट बनाकर प्रस्ताव भेजने कलेक्टर ने एसडीओ को दिए निर्देश
सेमरापाली में लातनाला के ढलान में स्टापडेम बनाने के निर्देश
पंचायत विभाग से भी तटबंध बनाने कलेक्टर ने सीईओ बर्मन को दिए निर्देश
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 दिसंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ से 14 किमी दूर ग्राम घोराघाटी में वर्ष 2008 में लात नाला पर करीब 8 करोड़ की लागत से बने लात नाला डायवर्सन परियोजना का निरीक्षण किया। इस डैम का निर्माण 2011-12 में पूरा हुआ था। घोराघाटी डेम के कटाव का स्टीमेट बनाकर प्रस्ताव भेजने और सेमरापाली में लातनाला के ढलान में जल संसाधन विभाग से स्टापडेम बनाने कलेक्टर ने एसडीओ जल संसाधन को निर्देश दिए। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विभाग से भी तटबंध बनाने कलेक्टर ने सीईओ इंद्रजीत बर्मन को निर्देश दिए। इस दौरे में सरपंच संतोष चौहान, ग्रामीण सहित सीईओ जनपद पंचायत राधेश्याम नायक, इंजीनियर आदि उपस्थित थे।

What up! Gave Zeusbetvn a go and I was pleasantly surprised. Good variety of games, clean interface. Give Zeusbetvn a shot, you might just strike gold! zeusbetvn