Site icon chattisgarhmint.com

स्ट्रांग रूम सुरक्षा के लिए प्रत्याशी अपना एजेंट नियुक्त कर सकते हैं – कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 नवंबर 2023/विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने प्रत्याशियों को पत्र के माध्यम से कहा है कि मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईव्हीएम मशीनों को विधानसभावार निर्धारित स्ट्रांग रूम में सील बंद कर सीआईएसएफ सुरक्षा बल के कड़ी सुरक्षा के साथ रखे हुए हैं। जिस पर नजर रखने हेतु अपने अभिकर्ता (एजेंट) नियुक्त कर सकते हैं। जिनके बैठने के लिए मंडी परिसर में अलग व्यवस्था की गई है। सभी प्रत्याशी संबंधित अपने अभिकर्ताओं की सूची फोटोयुक्त उपलब्ध कराएं ताकि परिचय पत्र जारी किया जाए। इस आशय का पत्र दोनों विधानसभा सारंगढ़-17 और बिलाईगढ़-43 के सभी अभ्यर्थियों को कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ से जारी किया गया है। 

Exit mobile version