Site icon chattisgarhmint.com

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने मतदाताओं को चुनई तिहार में वोट करने किया आमंत्रित,

 

17 नवंबर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट अवश्य करें : कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले अंतर्गत सारंगढ़, बिलाईगढ़ और रायगढ़ विधानसभा के मतदान केन्द्रों में वोट करने के लिए छत्तीसगढ़ी में आमंत्रण पत्र सभी मतदाताओं को मीडिया के माध्यम से भेजा है। निमंत्रण में डॉ. सिद्दीकी ने बाईक रैली के अवसर पर अपने लेखन में सभी मतदाताओं को कहा है कि मतदान अवश्य करें। 

आमंत्रण पत्र में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने आमंत्रण देते हुए आग्रह किया है कि ‘‘हमर जिला के चुनई तिहार 17 नवंबर 2023 दिन शुक्रबार के 8 बजे बिहनयां ले संझा 5 बजे तक अपन गांव के मतदाता केन्द्र म मनाये जाही, आप सबो मतदाता मन ल चुनई तिहार में आके अपन-अपन वोट ल देहे बर झारा-झारा न्योता हावे। डॉ. सिद्दीकी ने आमंत्रण के अंतिम पंक्तियों में नारा से 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए समाज के सभी मतदाताओं को नारा से संबोधन करते हुए कहा कि ‘‘सारंगढ़ बिलाईगढ़, सबो जाबो वोट देहे बर’’, पान, पानी, पायलागी की धरा, चल संगी वोट देहे चला। इस तिहार के आगंतुक अतिथियों के स्वागत के लिए पीठासीन-मतदान अधिकारी को रद्दा देखइय्या के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।

Exit mobile version