• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

छूटे हुए सभी नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवाएं : कलेक्टर डॉ सिद्दीकी

Bychattisgarhmint.com

Sep 17, 2023

आयुष्मान भव योजना अभियान आज से 31 दिसंबर तक

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 सितम्बर 2023/कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भव अभियान की गतिविधियां जिले में मैदानी स्तर पर रविवार 17 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मितानिनों के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि सभी व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाए। आयुष्मान ग्राम सभा में उपस्थित होकर स्वास्थ्य विभाग के प्रति अपने अधिकारों व कर्तव्यों को जाने तथा स्वास्थ्य मेला में सामान्य एवं गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्तियों का उपचार में सहयोग प्रदान करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने मीडिया को आयुष्मान भव योजना की पूरी जानकारी दी।*पहले आयुष्मान भव आपके द्वार 3.0 :* वर्तमान में कुल 5 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। 82 हजार कार्ड बनकर आया हुआ है जिसे अभियान के दौरान घर-घर जाकर बांटा जाएगा। साथ ही जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड बनाया जाएगा। *दूसरा आयुष्मान मेला :* प्रत्येक हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर स्तर पर प्रति सप्ताह आयुष्मान मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें सामान्य सहित नान कम्युनिकेबल बीमारियों के इलाज किया जाएगा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर लगने वाले स्वास्थ्य मेला में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा उपचार एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना हेतु चिन्हांकित किया जाएगा। *तीसरे चरण में आयुष्मान ग्राम सभा*: ग्राम पंचायत के द्वारा आयोजित ग्राम सभा में आयुष्मान ग्राम पंचायत बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी ग्राम पंचायत को कुष्ठ मुक्त बनाने, टीबी मुक्त बनाने और तंबाकू मुक्त बनाने के लिए ग्राम पंचायत के सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही साथ सिकलिन और बीपी शुगर के मरीजों को दवाई वितरण, समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता के रूप में की जाएगी, जिसे स्वास्थ्य विभाग कायाकल्प अभियान के रूप में चलाएगा। शुक्रवार के दिन सुबह 8 से 10 बजे शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान का आयोजन होगा, जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं और रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान, अंगदान पखवाड़ा का आयोजन कर जनजागरुक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ 13 सितंबर 2023 को भारत के राष्ट्रपति माननीय द्रौपदी मुर्मू के द्वारा किया जा चुका है। इस अवसर पर जिले के पत्रकारगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *